logo

रिश्तों का संसार के निदेशक एवं आइमा के अध्यक्ष महेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित लखनऊ । उत्तर

रिश्तों का संसार के निदेशक एवं आइमा के अध्यक्ष महेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया सम्मानित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित पंच सितारा होटल ताज में राष्ट्रीय न्यूज चैनल न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट उत्तरप्रदेश द्वारा ‘शिक्षा स्वास्थ्य और समग्र विकास के पथ पर उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौजूद थे।

इस सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री श्री पाठक एवं न्यूज नेशन के वाइस प्रेसिडेंट हर्षवर्धन द्विवेदी ने रिश्तों का संसार के निदेशक महेश शर्मा को रिश्तों का संसार की उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रतीक-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अन्य 12 विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रिश्तों के संसार के निदेशक एवं आइमा के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि, उन्होंने 29 वर्ष पूर्व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रिश्तों का संसार को प्रारंभ किया था। 29 वर्ष के सफर के दौरान इसमें पंजीकृत देश भर के एक लाख से अधिक युवक-युवतियों के विवाह संपन्न हो चुके हैं और वे सफल दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि रिश्तों का संसार का उद्देश्य हर युवक-युवती का सुयोग्य जीवनसाथी से रिश्ता कराना है ताकि वह समय से अपना सुखमय जीवन शुरू कर सकें। उन्होंने बताया कि आज लोगों ने रिश्तों के बीच में पड़ना लगभग बन्द सा ही कर दिया है जिस कारण से माता -पिता को बच्चों के लिए सुयोग्य रिश्ता खोजना बहुत मुश्किल कार्य हो गया है।

महेश शर्मा ने बताया कि रिश्तों का संसार ने अपनी वेबसाइट और एप में ऐसे अनेकों फीचर्स दिए हैं जिनसे रिश्ता करना बहुत आसान हो जाता है। इसमें कुंडली मैच भी प्रोफ़ाइल खोलते ही हो जाता है, जो रिश्ता पसन्द आए उसे सैंड इंट्रेस्ट कर सकते हैं जिससे तत्काल ही उनका इंट्रेस्ट दूसरे पक्ष के मोबाइल पर sms द्वारा चला जाता है। इससे दूसरे पक्ष को पता चल जाता है कि वह पक्ष उनके रिश्ते में इंटरेस्टेड है। इसमें शॉर्टलिस्ट, इंट्रेस्ट, एक्सेप्ट, चैट, सिक्योरिटी, फोन नम्बर, एडिट, फोटो अपलोड करने, दोनों पक्षों की रिक्वायरमेंट का कम्पैरिजन, इंस्टेंट मैसेज आदि के साथ और भी अनेकों सुविधाएं ऐप में मौजूद हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि लोग फ्री रजिस्टर करके भी तत्काल रिश्ते देखना शुरू कर सकते हैं।

महेश शर्मा ने बताया कि रिश्ते कराने का कार्य बहुत बड़ी सेवा का कार्य है। हम चाहते हैं कि हम सभी अभिभावकों की रिश्ते खोजने में सहयोग कर सकें ताकि वह समय से अपने बच्चों के विवाह करके निश्चिंत हो सकें। इसके लिए हम देश-विदेश के हर शहर, तहसील और कस्बे में फ्रैंचाइजी खोलने की और अग्रसर हैं। उन्होंने बताया कि हम मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, हापुड़ और अलीगढ़ में अपने फ्रेंचाइजी ऑफिस खोल चुके हैं और आगे कार्य जारी है। हर शहर और कस्बे में फ्रैंचाइजी ऑफिस होने से युवक-युवती पक्ष की जाँच-पड़ताल आसानी से हो सकती है तथा माता-पिता को रिश्ते ढूंढ़ने की विकट समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

महेश शर्मा को मिले इस सम्मान पर प्रमोद दीक्षित, तरुण भारद्वाज, मनमोहन भल्ला, हेमंत शर्मा, राजेश अवस्थी, चरण सिंह स्वामी, त्रिनाथ मिश्र, बालीवुड में मेरठ का नाम रोशन कर रहे अभिनेता गिरीश थापर, मेरठ की अभिनेत्री सिल्क करन आदि ने शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

127
16878 views
  
3 shares